17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ‘गठबंधन धर्म’ में बंधती कांग्रेस, एनसीपी से समझौता

‘गठबंधन धर्म’ में बंधती कांग्रेस, एनसीपी से समझौता

2

 2019 के लोकसभा चुनाव में गैर-बीजेपी दलों को एकजुट करने के कड़े प्रयास में जुटी कांग्रेस ने बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में भी अपनी गठबंधन रणनीति लगभग तय कर ली है। महाराष्ट्र में कांग्रेस ने शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन करने की तैयारी पूरी कर ली है।

खबरों के मुताबिक दोनों ही पार्टियों के बीच राज्य की 48 सीटों में से 40 सीटों पर सहमति भी बन चुकी है। इनमें से 20 सीट पर कांग्रेस और 20 सीट पर राष्ट्रवादी कांग्रेस चुनाव लड़ेगी। अभी 8 सीटों को लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।

महाराष्ट्र में लोकसभा की 48 सीटों के लिए कांग्रेस ने एनसीपी के साथ गठबंधन कर लिया है। इस गठबंधन में सीपीआई, सीपीएम, समाजवादी पार्टी और वीडब्लूपी भी शामिल हो सकती है। फिलहाल कांग्रेस और एनसीपी में सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन हो चुका है।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीटों के बंटवारे को लेकर तैयार किया गया मसौदा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार को सौंप दिया गया है। अब राहुल गांधी और शरद पवार इन दोनों नेताओं को जनवरी के पहले हफ्ते में आखिरी फैसला लेना है।