पाकिस्तान में छाया सियासी संकट, इमरान ने कहा जांच के लिए बने न्यायिका आयोग

1

पाकिस्तान के अंतिरम प्रधानमंत्री इमरान खान अपने खिलाफ हुई कथित विदेशी साजिश को 2001 को अमेरिका के न्यूयॉर्क के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला से तुलना करते हुई कहा कि जिस तरह 9/11 की जांच के लिए न्यायिक आयोग का गठन किया गया था पाकिस्तानी संसद में पुलिस, खतरे में इमरान की कुर्सी, सरकार गिराने की साजिश रच रही CIA!उसी प्रकार उनके खिलाफ विदेशी साजिश लिए भी न्यायिका आयोग का गठन किया जायें सुप्रीम कोर्ट में कहा.. और इमरान खान लगातार अविश्वास प्रस्ताव के पीछे अमेरिका का हाथ बता रहे हैं हालांकि पाकिस्तानी सेना के साथ-साथ अमेरिका सेना ने भी इस बात को खारिज कर दिया है…

आपको बता दे कि मेमोगेट कांड का कनेक्शन भी अमेरिका से था – 11 सितंबर 2001 को अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकी हमला हुआ.. इस हमले में 3 हजार से ज्यादा लोग मारे गए इस हमले को अलकायदा ने अंजाम दिया था.. इस हमले के जवाब में 10 साल बाद 2 मई 2011 को अमेरिका ने पाकिस्तान के ऐबटाबाद में जाकर ओसामा बिन लादेन को मार दिया था. जिसके बाद 10 अक्टूबर 2011 को पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी कारोबारी मंसूर एजाज ने एक अखबार में लिखे लेख में ‘मेमो’ या ‘चिट्ठी’ का जिक्र किया. एजाज ने दावा किया कि 10 मई 2011 को पाकिस्तानी सरकार की ओर से एक चिट्ठी अमेरिकी सेना के प्रमुख एडमिरल माइकल मुलेन को भेजी गई थी