केंद्रीय राज्य मंत्री और फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह के ऊपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मुजफ्फरपुर में केस दर्ज हुआ है। शिकायत करने वाली तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर की अदालत में दायर अपनी याचिका में कहा है कि गिरिराज सिंह के बयान से उनकी धर्मिक भावना आहत हुई है।
बता दें कि, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुसलमानों को हिन्दुओं का वंशज बताया था। वही अब उन पर कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, उसमें आईपीसी 153, 295 और 504 है जो मूल रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने से संबंधित है।
गिरिराज सिंह ने अपने भाषण में कहा था कि मुसलमान भी श्रीराम के वंशज हैं। आरोप है कि उनके इस बयान से धार्मिक भावनाएं भड़क सकती हैं। स्थानीय कोर्ट ने पीटिशन को स्वीकार करते हुए सुनवाई की तारीख 3 नवंबर तय की है। परिवादी तमन्ना हाशमी ने बताया कि हम ही नहीं सभी मुसलमान मोहम्मद साहब के वंशज हैं। केंद्रीय मंत्री ने हमें राम का वंशज कहकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया है जिससे आहत होकर हमने परिवाद दायर किया है।