Home news Manmarziyan को मिला बाॅलीवुड का साथ, सितारों ने कहा अभिषेक बच्चन की...

Manmarziyan को मिला बाॅलीवुड का साथ, सितारों ने कहा अभिषेक बच्चन की बेस्ट फिल्म

1

: अनुराग कश्यप की हर फिल्म अपने आप में कुछ खास होती है एक बार फिर कश्यप अपनी डायरेक्शन में बनी खास फिल्म मनमर्जियां इस हफ्ते की सबसे बड़ी रिलीज है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, तापसी पन्नू, विक्की कौशल लीड रोल में हैं। रिलीज से पहले बी-टाउन स्टार्स के लिए मुंबई में मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर मनमर्जियां की जमकर तारीफ की है और कहा कि फिल्म अभिषेक के करियर की अभी तक की बेस्ट फिल्म है।

 

बता दें कि अभिषेक बच्चन की पिछले काफी समय से फिल्में बाॅक्स आॅफिस पर सफल नहीं हो रही हैं। अब आने वाले समय में अभिषेक की इस फिल्म से लगी उम्मीदें कितनी पूरी होती हैं ये देखने वाली बात होगी।

अगर आप पत्रकारिता जगत का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से संपर्क करें