लगातार सातवें दिन घटे पेट्रोल के दाम, डीजल की कीमत पहुंची…

0

नई दिल्ली- आम जनता के लिए लगातार सातवें दिन राहत भरी खबर है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में पिछले एक हफ्ते से लगातार कटौती हो रही है। बुधवार यानी आज पेट्रोल की कीमतें लगातार सातवें दिन घटाई गई है, पर आज डीजल की कीमतों में कोई कटौती नहीं हुई। आज राजधानी में पेट्रोल के दाम करीब नौ पैसे तक कम हुए हैं। इस कटौती के बाद इसकी कीमत करीब 81.25 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं डीजल की कीमत 74.85 रुपये प्रति लीटर है।

मुंबई में भी पेट्रोल के दामों में करीब 8 पैसे तक की कटौती की गई है, वहीं डीजल के दामों में यहां भी कोई कटौती नहीं की गई। आज प्रदेश में पेट्रोल 86.73 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल की बात करें तो इसकी कीमत 78.46 रुपये प्रति लीटर है।

बता दें कि इससे पहले मंगलवार यानी कल भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी। कल राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दामों में 10 पैसे की कटौती की गई थी और डीजल के दामों में भी 7 पैसे तक कमी आई थी। 18 अक्टूबर से पेट्रोल अब तक एक रुपए से भी ज्यादा नीचे गिर गया है, वहीं पिछले एक हफ्ते में डीजल के दामों में करीब 70 पैसे तक की कटौती आई है।