17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अमृतसर रेल हादसा- आयोजक बोला- मेरा क्या कसूर

अमृतसर रेल हादसा- आयोजक बोला- मेरा क्या कसूर

6

दशहरा के मौके पर हुए अमृतसर में हुए ट्रेन हादसे के बाद से फरार चल रहे रावण दहन कार्यक्रम के आयोजक सौरभ मदान ‘मिट्ठू’ का बयान सामने आया है। हादसे के बाद से ही स्थानीय कांग्रेस पार्षद विजय मदान का पति सौरभ मदान मिट्ठू फरार हो गया था। सौरभ ने ही उस रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया था।आयोजक बोला- मेरा क्या कसूरसौरभ ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह रोते हुए खुद को बेकसूर बता रहा है और अपने खिलाफ साजिश के आरोप लगा रहा है।
सौरभ ने रोते हुए और हाथ जोड़कर वीडियो में कहा कि दशहरा वाले दिन जोड़ा फाटक पर रेल हादसा हुआ। वो बहुत ही भयानक और दुखदायक है। मेरा रोम-रोम दुखी है. जो हालात बन गए हैं, मैं बयान भी नहीं कर सकता। हमने सबको एकजुट करने के मकसद दशहरे का आयोजन किया। सभी अनुमति हमने ली थी। घेरा भी हमने बनाया था। हमारी तरफ से कोई कमी नहीं थी। पुलिसकर्मी भी वहां थे, फायर ब्रिगेड के पानी टैंकर भी वहां थे। हमने जहां दशहरा मनाया वो बाउंड्री के अंदर एक ग्राउंड में था, न कि लाइन पर, हमने जिस ग्राउंड में दशहरा मनाया, उस पर 10 फीट ऊंची दीवार है।अमृतसर रेल हादसालोग लाइन पर खड़े थे। एकदम ट्रेन आई. कुदरत की तरफ से हो गया। इसमें मेरा क्या कसूर है जी, कुछ लोग मेरे खिलाफ निजी साजिश कर रहे हैं, वहां 10 बार अनाउंस कराया कि लाइन पर खड़े न हों, मेरी हाथ जोड़कर विनती है कि आप ऐसा न करें।बता दे कि, दहशरे के दिन यानी 19 अक्टूबर की शाम हुए ट्रेन हादसे में रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे लोगों में 59 की मौत हो गई थी. जबकि 57 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए थे।