कुछ इस तरह दिख सकता है बिग बाॅस 12 का घर…

1

 टेलीविजन पर दर्शकों का चहीता शो बिग बाॅस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। जी हां हाल ही में बिग बाॅस के शो में आने वाले कंटेस्टेंट की लिस्ट जारी हुई थी और अब कुछ फोटोज वायरल हो रही है जिसमें इस बार के बिग बाॅस के घर की तस्वीरें दिख रही हैं। हर बार बिग बाॅस का सेट़ बहुत ही शानदार तरीके से बनाया जाता है और सेट़ में बहुत खुबसूरत डिजाइन और बहतरीन रगों का इस्तेमाल किया जाता है। आपको बता दें इस बार के बिग बाॅस हाउस की कुछ तसवीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में इस बार के सीजन के घर की एक झलक है।

बता दें बिग बॉस-16 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस बार शो की टाइमिंग रात 9 बजे रखी गई है। शो के फॉर्मेट में भी बड़ा बदलाव किया गया है। हर बार कंटेस्टेंट के आराम के लिए भी एक सेक्शन बनाया जाता है। इस बार भी वह सेक्शन बहुत काफी मजेदार तरीके से बनाया गया है। हर बार बिग बॉस के घर के डेकोर में एक खास कलर पर ज्यादा फोकस किया जाता है। इस बार मेकर्स ने ब्लू कलर को ज्यादा इस्तेमाल किया है।

घर में एक कॉर्नर बनाया गया है, जिसका नाम ”बीच हाउस” रखा गया है।इसका थीम पिकॉक ब्लू कलर रखा गया है।

बेडरूम का डेकोर और बेडशीट के कलर भी पिकॉक ब्लू थीम पर बेस्ड है।

बता दें की इस बार का शो में कॉन्सेप्ट विचित्र जोड़ियां का रखा गया है। ये जोड़ियां किसी भी रिश्ते की हो सकती हैं।

 

अगर आप पत्रकारिता जगत का हिस्सा बनना चाहते हैं तो हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट में संपर्क करें

यह भी देंखे: