नव दंपत्तियों को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दिया आर्शिवाद

0

गुजरात के वलसाड में मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल की उपस्थिति में श्री वलसाड पटेल समाज के छठे सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने इस अवसर पर नवविवाहितों को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगलमय विवाह की कामना करते हुए कहा कि सामूहिक विवाह आज के समय की मांग है। सामूहिक विवाह की योजना बनाकर दो परिवारों का अवसर पूरे समाज का अवसर बन जाता है। इतना ही नहीं, इस पहल की मदद से बेटियों के माता-पिता की चिंताएं दूर हो जाती हैं। सामूहिक शादियां सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बनती जा रही हैं। मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र पटेल ने आगे कहा कि सामाजिक समरसता हमारे समाज और संस्कृति की पहचान रही है। ऐसे अवसरों से यह स्थापित होता है कि समाज अपने व्यक्ति के लिए चिंतित है। इस तरह के आयोजनों को सामाजिक समरसता फैलाने की एक सराहनीय पहल बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर समाज को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए हमेशा तैयार है। सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं प्रदान करके समाज के सभी वर्ग क्षेत्र में आगे बढ़ सकें।