17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news देश में रोज होता है 20 हज़ार करोड़ रूपये का डिजिटल लेन-देन-...

देश में रोज होता है 20 हज़ार करोड़ रूपये का डिजिटल लेन-देन- पीएम नरेंद्र मोदी

11

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2022 रविवार को कहा कि देश में अब 20,000 करोड़ रुपये का डिजिटल लेनदेन हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह न केवल सुविधाओं में वृद्धि कर रहा है बल्कि ईमानदारी के माहौल को भी प्रोत्साहित कर रहा है। मासिक मन की बात रेडियो प्रसारण में पीएम मोदी ने कहा कि छोटे ऑनलाइन भुगतान एक बड़ी डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद कर रहे हैं और कई नए फिनटेक स्टार्ट-अप आ रहे हैं।

पीएम ने कहा, इस समय हमारे देश में करीब 20 हज़ार करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन हर दिन हो रहे हैं। पिछले मार्च के महीने में तो यूपीआई ट्रांजेक्शन करीब 10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इससे देश में सुविधा भी बढ़ रही है और ईमानदारी का माहौल भी बन रहा है। अब तो देश में फिनटेक जुड़े कई नये स्टार्ट-अप भी आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ सालों में BHIM UPI तेजी से हमारी अर्थव्यवस्था और आदतों का हिस्सा बन गया है।

मोदी ने कहा, UPI का ये प्रसार केवल दिल्ली जैसे बड़े शहरों तक ही सीमित है। अब तो छोटे-छोटे शहरों में और ज्यादातर गांवों में भी लोग UPI से ही लेन-देन कर रहे हैं। डिजिटल अर्थव्यवस्था से देश में एक कल्चर भी पैदा हो रहा है। गली-नुक्कड़ की छोटी-छोटी दुकानों में डिजिटल पेमेंट होने से उन्हें ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को सर्विस देना आसान हो गया है। उन्हें अब खुले पैसों की भी दिक्कत नहीं होती।

पीएम ने कहा, आप भी UPI की सुविधा को रोज़मर्रा के जीवन में महसूस करते होंगे। कहीं भी गए, कैश ले जाने का, बैंक जाने का, एटीएम खोजने का, झंझट ही ख़त्म। मोबाइल से ही सारे पेमेंट हो जाते हैं। यहाँ तक कि street food और रेहड़ी-पटरी की दुकानों पर भी ज्यादातर जगह उन्हें online transaction की सुविधा मिली। इस समय हमारे देश में करीब 20 हज़ार करोड़ रुपए के transactions हर दिन हो रहे हैं। पिछले मार्च के महीने में तो UPI transaction करीब 10 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया। इससे देश में सुविधा भी बढ़ रही है और ईमानदारी का माहौल भी बन रहा है। अब तो देश में Fin-tech से जुड़े कई नये Start-ups भी आगे बढ़ रहे हैं।

इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से अपने डिजिटल पेमेंट से जुड़े अनुभवों को साझा करने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा, मैं चाहूँगा कि अगर आपके पास भी डिजिटल पेमेंट और स्टार्ट-अप इकोसिस्टम की इस ताकत से जुड़े अनुभव हैं तो उन्हें साझा करिए। आपके अनुभव दूसरे कई और देशवासियों के लिए प्रेरणा बन सकते हैं।