रूस और यूक्रेन के बीच लगातार जारी जंग आज सातवां दिन है, रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है. कीव में आम नागरिकों से बंकरों या घर के तहखानों में चले जाने के लिए कहा गया है. जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर रक्षा सहयोग को लेकर बातचीत की है. इन सबके बीच इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में यूक्रेन संकट पर 7 और 8 मार्च को सुनवाई होगी।
यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने का अभियान सरकार ने तेज कर दिया है. युद्धग्रस्त देश के पड़ोसी मुल्कों से संचालित की जा रहीं, ऑपरेशन गंगा के तहत आज से 8 मार्च के बीच यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 46 विशेष संचालित की जाएंगी।
यूक्रेन में जंग के बीच फसे भारतीयों को वापस लाने के लिए अब बायु सेना भी ऑपरेशन गंगा का हिस्सा बन गयी है, भारतीय वायु सेना का C-17 विमान जो आज सुबह 4 बजे रोमानिया के लिए रवाना हुआ था। ये विमान अपने साथ मानवीय सहायता भी लेकर रवाना हुआ है।
भारतीय वायु सेना की तीन और विमान आज पोलैंड, हंगरी और रोमानिया जाने वाली है। ऑपरेशन गंगा के तहत सी-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए आज सुबह 4 बजे उड़ान भरी थी। हिंडन एयर बेस से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए टेंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता भी साथ लेकर रवाना होगा।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एयरपोर्ट पर भारतीय छात्रों से मुलाकात की
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने युद्धग्रस्त यूक्रेन से लौटने वाले भारतीय छात्रों का स्वागत किया। उन्होंने कहा, घर वापस आने पर आपका स्वागत है! आपके परिवार के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं। आपने अनुकरणीय साहस दिखाया है, और फ्लाइट क्रू को भी धन्यवाद दें।
केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आजदिल्ली हवाई अड्डे पर विशेष उड़ान से लौटे भारतीयों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया। यूक्रेन से लौट रहे भारतीय छात्रों द्वारा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए गए।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा ,पिछले 24 घंटों में छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं, जिनमें पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल है। यूक्रेन से 1,377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया।