उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर से आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे। यूपी चुनाव-2022 नामांकन से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में आज सुबह पहुंचकर पूजा-अर्चना कर भगवान शंकर का रुद्राभिषेक और हवन किया। सीएम के नामांकन के दौरान वहां केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उनके साथ कई दिग्गज नेता भी मौजूद रहेंगे। नामांकन के बाद सीएम योगी और अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे।
गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नामांकन दाखिल करने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई। SP सिटी सोनम कुमार के मुताबिक यहां नामांकान से पहले बेरीकैंडिंग की है। CCTV के अलावा ड्रोन से भी निगरानी की व्यवस्था है। भारी मात्रा में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए है।