बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतरी, कई के घायल होने की आशंका

0

गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस आज शाम करीब पांच बजे पटरी से उतर गई. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनगुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. हादसे में कई सवारियों के घायल होने की खबर है. यह ट्रेन बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ।

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी इलाके के मैनागुड़ी में बीकानेर एक्सप्रेस पटरी से उतर गई. हादसे में कई सवारियों के घायल होने की खबर है. गाड़ी के चार से पांच डिब्बे पटरी से उतरे हैं. यह ट्रेन बिहार के पटना से असम के गुवाहाटी जा रही थी. इसी बीच मैनागुड़ी पार करते समय यह हादसा हुआ. सूचना मिलते ही रेलवे समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसे के शिकार लोगों को ट्रेन की बोगियों से निकालने के बाद स्थानीय अस्पताल भेजा जा रहा है।