बागेश्वर: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज बागेश्वर के कांडा पहुंच कर कांडा महोत्सव (Kanda Festival begins) का शुभारंभ किया है.
सीएम पुष्कर सिंह धामी के कांडा पहुंचने पर लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. सीएम के साथ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और स्वामी यतीश्वरानंद भी मौजूद थे.
सीएम आज कपकोट में करोड़ों की कई योजनाओं का शुभारंभ भी करेंगे. कपकोट अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट और अस्पताल में बने 20 बेड के भवन का उद्घाटन करेंगे.
उन्होंने कहा, “आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति के लिए सालभर में 5 लाख रुपए तक के इलाज की व्यवस्था की गई है। PM ने कुमाऊं क्षेत्र में एम्स की एक शाखा खोलने की स्वीकृति दी है।”