17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Politics अंडमान-निकोबार दौरे पर गृहमंत्री, सेल्युलर जेल पहुंचकर वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

अंडमान-निकोबार दौरे पर गृहमंत्री, सेल्युलर जेल पहुंचकर वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

22

अंडमान-निकोबार दौरे पर गृहमंत्री, सेल्युलर जेल पहुंचकर वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

अंडमान- निकोबार- केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह अपनी तीन दिवसीय अंडमान- निकोबार यात्रा के पहले दिन आज पोर्ट ब्लेयर में ऐतिहासिक सेल्युलर जेल स्थित शहीद स्तंभ गए और महान स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर समेत सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। श्री अमित शाह ने सेल्युलर जेल का दौरा भी किया। उन्होंने गो-गो टूरिस्ट बसों को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह के उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) डी के जोशी और केन्द्रीय गृह सचिव समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

अंडमान-निकोबार दौरे पर गृहमंत्री, सेल्युलर जेल पहुंचकर वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

श्री अमित शाह ने आज़ादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें दूसरी बार आज़ादी के इस तीर्थस्थल पर आने का मौक़ा मिला है और वो जब भी यहां आते हैं, एक नई ऊर्जा और प्रेरणा लेकर जाते हैं। उन्होंने कहा कि ये वो जगह है जहां अनेक जाने-अनजाने स्वतंत्रता सेनानियों ने अमानवीय यातनाएं सहकर और अपना सर्वस्व बलिदान देकर भी वंदे मातरम और भारत माता की जय का उद्घोष किया है। देशभर के लोगों के लिए अंग्रेज़ों द्वारा बनाई गई ये सेल्युलर जेल सबसे बड़ा तीर्थस्थान है और इसीलिए सावरकर जी कहते थे कि तीर्थों में ये महातीर्थ है जहां आज़ादी की ज्योति प्रज्वलित करने के लिए अनेकानेक हुतात्माओं ने बलिदान दिए हैं।

अंडमान-निकोबार दौरे पर गृहमंत्री, सेल्युलर जेल पहुंचकर वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

श्री अमित शाह ने कहा कि वीर सावरकर को वीर की उपाधि सरकार या प्रशासन ने नहीं दी, बल्कि 130 करोड़ों लोगों ने सावरकर जी के नाम के आगे वीर शब्द जोड़ा है और उनके पराक्रम और देशभक्ति की स्वीकारोक्ति के लिए जोड़ा है। उन्होंने कहा कि आज कुछ लोग सावरकर जी के जीवन पर सवाल उठा रहे हैं, बड़ा दुख होता है, दर्द होता है, वेदना होती है कि जिस व्यक्ति को एक ही जीवन में दो बार सज़ा हुई, उस व्यक्ति की देशभक्ति पर आप सवाल उठा रहे हैं।

गृहमंत्री ने आगे कहा कि जिस व्यक्ति ने कई किलोमीटर दूर स्टीमर से छलांग लगाकर भारत के लिए लड़ने का फ़ैसला किया, फ़्रांस की धरती पर जाने का फ़ैसला किया, उस व्यक्ति की वीरता पर आप प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। जो कोल्हू का बैल बनकर 30 पाउंड तेल निकालने की सज़ा झेलता रहा, उस व्यक्ति की देशभक्ति पर आप सवाल उठा रहे हैं, ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। एक बार इस तीर्थस्थान पर आकर देखो, आपकी सभी शंकाओं का समाधान हो जाएगा।

अंडमान-निकोबार दौरे पर गृहमंत्री, सेल्युलर जेल पहुंचकर वीर सावरकर को दी श्रद्धांजलि

साथ ही गृहमंत्री ने सेल्युलर जेल से नई टूरिस्ट बसों को हरी झंडी भी दिखाई। इस बस सेवा से देशभर से यहां आने वाले पर्यटक पोर्ट ब्लेयर के आकर्षक पर्यटन स्थलों का भ्रमण कर यहां की सांस्कृतिक विरासत का आनंद ले सकेंगे।

Read: मुंबई के दो बड़े फर्म में इनकम टैक्स की छापेमारी, 184 करोड़ रुपये के कालेधन का खुलासा