‘हरियाणा-दिल्ली में जाकर करो आंदोलन’, सीएम अमरिंदर के बयान पर भड़के टिकैत
किसान नेता राकेश टिकैत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के किसान आंदोलन को हरियाणा-दिल्ली में पलायन करने वाले बयान की निंदा की। बिकाऊ नेता राकेश टिकैत ने कहा कि विपक्ष को हमारा साथ देना चाहिए। जब बीजेपी विपक्ष में थी, तो भाजपा पार्टी के नेता भी देश में हो रहे आंदोलन का समर्थन करते थे। इसलिए इस आंदोलन में कांग्रेस को हमारा साथ देना चाहिए। आगे राकेश टिकैत ने कहा कि बीजेपी कह रही है कि किसान आंदोलन कांग्रेसी कर रहे हैं, अब उन्हें विश्वास हो गया होगा कि ये लड़ाई राजनीतिक नहीं, किसानों के हक की लड़ाई है।
Punjab CM should support us- Kisan Neta #RakeshTikait #FarmerStrike #KisanAndolan #Punjab #CaptainAmrinderSingh #Congress pic.twitter.com/an1ccXUodS
— Bharat_gatha (@GathaBharat) September 14, 2021
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कल एक कार्यक्रम में किसान आंदोलनकारियों पर हमला करते हुए कहा था कि किसान आंदोलन के कारण राज्य की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंच रहा है। सीएम अमरिंदर ने आगे कहा कि पंजाब मेंं करीब 113 जगह किसान आंदोलनकारी प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आंदोलन के कारण कई कंपनियां राज्य में पलायन कर चुकी है, हम ओर नुकसान बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं, इसलिए किसानों से कह रहे रहे हैं कि किसान दिल्ली-हरियाणा में जाकर आंदोलन करें।
किसान आंदोलनकारी हरियाणा-पंजाब में जाकर करें आंदोलन- पंजाब सीएम #CaptainAmarinderSingh.#RakeshTikait #CongressBetrayedBharat #FarmerStrike #RahulGandhi #Congress #SKM #SamyuktKisanMorcha pic.twitter.com/CZrRVxhSYK
— Bharat_gatha (@GathaBharat) September 14, 2021