मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा डेंगू पर काबू पाने के लिए ‘हर शुक्रवार डेंगू पर वार’ जागरूकता मुहिम

3

पंजाब बाढ़ के कारण पैदा हुए डेंगू रोग का प्रसार रोकने के प्रयासों के तहत, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को एक विशेष मुहिम ‘हर शुक्रवार डेंगू पर वार’ की शुरुआत की। इसका पूरा जोर इस बात को मद्दे नगर रखते हुए है कि इस भयानक बीमारी के फैलाव को रोककर लोगों की कीमती जानें बचाना है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह भी मौजूद रहे। शुक्रवार को इस मुहिम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश दिया कि बीमारी के फैलाव पर काबू पाने के लिए तालमेल करके कोशिशें की जाएं और डेंगू की रोकथाम संबंधी लोगों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि चाहे राज्य में ज्यादातर स्थानों से बाढ़ का पानी उतर गया है लेकिन कई स्थानों पर पानी खड़ा है, जो मच्छर के प्रजनन का स्थान बन रहा है। इस मुहिम का केंद्र बिंदु राज्य को मच्छरों से मुक्त करने पर होना चाहिए ताकि पंजाब में डेंगू अपने पैर न पसार सके।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि वह शहरों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में दवा के छिड़काव के लिए व्यापक प्रबंध करें और लारवा की चेकिंग के लिए मुलाजिमों की तैनाती बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि विभाग को डेंगू की रोकथाम के लिए पुख्ता कदम उठाने की जरूरत है और पीड़ितों को तुरंत दवा मुहैया कराने पर ध्यान दिया जाए।