17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood Thalaivi Movie Promotion: चैन्नई में कंगना ने पूर्व सीएम जयललीता को दी...

Thalaivi Movie Promotion: चैन्नई में कंगना ने पूर्व सीएम जयललीता को दी श्रद्धांजलि

22

Thalaivi Movie Promotion: चैन्नई में कंगना ने पूर्व सीएम जयललीता को दी श्रद्धांजलि

कंगना रनौत की Thalaivi मूवी 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रीलिज होगी। बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रनौत आपको इस फिल्म में एक अलग ही अंदाज में नजर आएंगी। फिलहाल कंगना Thalaivi Movie Promotion के लिए चैन्नई में हैं। Thalaivi फिल्म तमिलनाडु की छह बार सीएम रह चूकी जयललीता की Biographic फिल्म है। इस फिल्म में कंगना सीएम जयललीता का Onscreen Role करती हुई नजर आएंगी। सीएम जयललीता तमिलनाडु की एक ताकतवर मुख्यमंत्री के रुप में जानी जाती थी। पूर्व सीएम जयललीता फिल्मों से राजनीति में आई थी।

Thalaivi Movie Promotion: चैन्नई में कंगना ने पूर्व सीएम जयललीता को दी श्रद्धांजलि

Thalaivi Movie Promotion के लिए एक्ट्रेस चन्नेई में आई हुई हैं। चैन्नई में आकर एक्ट्रेस कंगना रनौत सबसे पहले पूर्व सीएम जयललीता को श्रद्धांजलि देने पहुंची।

Thalaivi Movie Promotion: चैन्नई में कंगना ने पूर्व सीएम जयललीता को दी श्रद्धांजलि

फिल्म के रीलिज से पहले ही कई Multiplex ने इसे दिखाने से मना कर दिया, जिसके चलते कंगना रनौत काफी गुस्से में हैं।

Thalaivi Movie Promotion: चैन्नई में कंगना ने पूर्व सीएम जयललीता को दी श्रद्धांजलि

बता दें, पहले ये फिल्म अप्रैल में रीलिज होनी थी, पर कोरोना के चलते इसे 10 सितंबर को रीलिज किया जा रहा है।

Thalaivi Movie Promotion: चैन्नई में कंगना ने पूर्व सीएम जयललीता को दी श्रद्धांजलि

Thalaivi मूवी हिन्दी, तमिल और तेलगु भाषा में रीलिज की जाएगी।

Read:  बिहार के मुजफ्फरनगर में किसानों की महासभा, आगे की रणनीति होगी तय