मथुरा वृंदावन में लगा मांस और शराब पर बैन, जल्द बंद होंगी सारी दुकानें

3

मथुरा के कई जिलों में अब बंद होगी मांस और शराब की ब्रिकी, सीएम योगी ने लिया फैसला

सीएम योगी ने कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मथुरावासियों को संबोधित करते हुए कहा कि मथुरा जैसे पावन स्थल में मास और शराब जैसे पदार्थों की ब्रिकी पर रोक लगनी चाहिए। साथ ही सीएम योगी ने मांस और शऱाब बेचने वाले दुकानदारों को इसे छोड़कर दूध बेचने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

सीएम योगी ने ये फैसला 30 अगस्त सोमवार को लिया था, जब वे कल मथुरा गए थे।

सुल्तानपुर का नाम कुशभवनपुर करने की तैयारी

27 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ ने #सुल्तानपुर का नाम बदलकर #कुशभवनपुर करने का निर्णय लिया था। उन्होंने कहा था कि सुल्तानपुर का नामकरण जल्द ही किया जाएगा।

आप जानते ही होंगे, कुश भगवान श्री राम और मां सीता के पुत्र का नाम है।

यूपी में कल बुधवार से खुलेंगें स्कूल

साथ ही आपको याद दिला दें कि कल 1 सितंबर से यूपी के सभी स्कूलों को कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा। सीएम योगी ने स्कूलों को खोलने के निर्देश एक सप्ताह पहले ही दे दिए थे, साथ ही सरकार द्वारा स्कूल प्रबंधन को कोरोना के निर्देशों को ठीक तरीके से पालन करने की हिदायत भी दी है।

बता दें 6ठीं से 12वीं तक के बच्चों के लिए स्कूल अगस्त में ही खोल दिए गए थे।

https://indiagramnews.com/news/school-reopen-in-these-districts/