विज्ञापन और किक्रेट को लेकर कुछ ऎसा बोले विराट

0

शनिवार को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘जब मैं रोग्न (कपड़ों का उनका ब्रांड) से जुड़ा था तो मैं 25-26 साल का था। इसके बाद भी लोगों को लगता कि मैं 25 साल की उम्र में व्यवसाय से जुड़ रहा हूं और मैं इसके लिए बहुत कम उम्र का हूं।’विज्ञापन और किक्रेट को लेकर कुछ ऎसा बोले विराटउन्होंने कहा, ‘पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर व्यवसाय के लिए कोई उम्र की सीमा नहीं है क्योंकि आप जब भी व्यवसाय शुरू करते हो, आपको इसे बढ़ाना होता है। यह एक वाक्यांश है कि आपको एक विशेष उम्र के बाद ही व्यवसाय करना चाहिए। मैं इसमें विश्वास नहीं करता।’विज्ञापन और किक्रेट को लेकर कुछ ऎसा बोले विराटकोहली ने कहा कि खिलाड़ी के लिए क्रिकेट और व्यावसयायिक हितों में संतुलन बनाना अहम होता है। उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं मानता कि आप खेलते हुए प्रायोजन नहीं कर सकते। मैं इन सबमें विश्वास नहीं रखता। अगर आपके पास सीमित समय है तो आपको पता होना चाहिए कि आप इस सीमित समय में अपने उत्पाद को कैसे आगे बढ़ा सकते हो। विराट को फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से आराम दिया गया है और वह अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। हाल ही में वह ऋषिकेश भी पहुंचे थे।