अमृतसर हादसा: किस ट्रेन के बदले रुट, कौन सी ट्रेन हुई रद्द ? यहां जानें !

4

अमृतसर के पास शुक्रवार को रावण दहन के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से करीब 60 लोगों की जान चली गई। जिसके बाद जालंधर- अमृतसर मार्ग पर रेल सेवा ठप हो गई है। रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कुछ ट्रेनों का जहां रास्ता बदला गया है वहीं कई को जालंधर के पास रोककर रखा गया था।

बता दें हादसे के बाद 12460 अमृतसर-नई दिल्ली, 14681 नई दिल्ली से जालंधर, 12054 अमृतसर-हरिद्वार, 12053 हरिद्वार-अमृतसर, 74642 अमृतसर-जालंधर सिटी पैसेंजर , 74644 अमृतसर-जालंधर सिटी पैसेंजर, 74675 अमृतसर-पठानकोट सिटी पैसेंजर और 74572 पठानकोट-अमृतसर सिटी पैसेंजर कैंसिल किया गया है।

वहीं कुछ ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है जिसमें 12904 अमृतसर-गोल्डेन टेंपल मेल,, 14632 अमृतसर-देहरादून, 12715 नांदेड़-अमृतसर एक्सप्रेस, 12483 कोचुवेली-अमृतसर एक्सप्रेस, 12459 नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है।

वहीं कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट कर दिया गया जिसमें 12013 नई दिल्ली-अमृकसर शताब्दी एक्सप्रेस (जालंधर सिटी में), 12925 बांद्रा टर्मिनस-अमृतसर पश्चिम एक्सप्रेस (मानावाला में), 12203 सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस (लुधियाना में), 14673 जयनगर-अमृतसर (लाढोवल में) , 12241 चंडीगढ़-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ( करतारपुर में), 12053 हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस (फगवाड़ा में) , 54616 पठानकोट -अमृतसर पैसेंजर ( वर्का में ), 12903 बांद्रा टर्मिन्स-अमृतसर गोल्डेन टेंपल मेल (लुधियाना में ), 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (लुधियाना में), 15211 दरभंगा अमृतसर जन नायक एक्सप्रेस (अंबाला में) शामिल है।