सीताराम येचुरी ने लगाया पीएम मोदी पर ये बड़ा आरोप

0

चुनावी माहौल में बयानबाजी और अपने विरोधियों पर निशाना साधने का दौर जारी है। माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सीता-राम’ वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठी बातों के जरिए पश्चिम बंगाल के मतदाताओं को बरगला नहीं सकते हैं। मोदी न ही ऐसे बयान के जरिए अपने पांच साल की असफलताओं का जवाब देने से बच सकते हैं। बता दें कि इससे पहले पश्चिम बंगाल के झाड़ग्राम में पीएम मोदी ने सीताराम यचुरी के ‘हिंदू हिंसक होते हैं’ और ‘रामायण-महाभारत हिंसा से भरे ग्रंथ हैं’, बयान पर जवाब देते हुए कहा था कि  यचुरी अपने नाम में आने वाले शब्द ‘सीता-राम’ का ही सम्मान नहीं करते हैं। वामपंथियों ने रामायण और महाभारत का अपमान करने का चलन बना लिया है।

येचुरी ने टीएमसी और भाजपा दोनों पार्टियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के कार्यकाल में बंगाल के मतदाताओं को जो परेशानियां झेलनी पड़ी हैं, उनको इसका जवाब देना ही पड़ेगा। येचुरी, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को लेकर भी हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि भाजपा ने भोपाल में आतंकवाद की आरोपी प्रत्याशी को उतारा है। जिस तरह आतंक का कोई धर्म नहीं होता, उसी तरह से हिंसक लोग हर तरह के संगठन में पाए जाते हैं। रामायण और महाभारत में भी ऐसे लोगों का जिक्र है। मोदी सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए झूठ बोलते हैं।