आगरा: स्कूल से लौट रही छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश, हालत गंभीर

1

उत्तर प्रदेश के आगरा के मलपुरा क्षेत्र में मंगलवार को दिनदहाड़े कक्षा 10 की छात्रा को जिंदा जलाने की कोशिश की गई। बाइक सवार दो युवकों ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। गंभीर हालत में उसे एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक दोपहर को छात्रा स्कूल से अपने घर लौट रही थी, तभी आगरा जगनेर रोड पर बाइक सवार दो युवकों ने उसे रोक लिया। युवकों ने छात्रा पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। वारदात को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गए।

इसी दौरान वहां से गुजर रही बस गुजर रही थी। चालक ने बस रोकी और किसी तरह छात्रा की आग बुझायी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ परिजन पहुंच गए। आनन-फानन में छात्रा को आगरा के सरकारी मेडिकल कॉलेज में लाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

वहीं पुलिस को मौके पर खाली बोतल और लाइटर मिला है। घटना की वजह अभी सपष्ट नहीं है। छात्रा बेहोश है। बर्न वार्ड में उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित छात्रा की मां का कहना है कि हमलावरों ने हेलमेट पहना रखा था। इससे बेटी दोनों को पहचान नहीं पाई है।