मिजोरम में कोविड-19 के 23 नये मामलों में से 22 असम राइफल्स के कर्मी

0

#मिजोरम में कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए 23 नये लोगों में से 22 असम राइफल्स के कर्मी हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी ।

 

जांच में संक्रमित पाया गया

अधिकारियों ने बताया कि नये मामले सामने आने के बाद पूर्वोत्तर राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 384 हो गई है।

राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी एक बयान में बताया गया कि आइजोल के पास जोखावसांगा में तैनात असम राइफल्स के 22 कर्मी और एक अन्य व्यक्ति सोमवार की रात जोराम मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाया गया। ये सभी हाल ही में नेपाल से लौटे थे।

 

सर्वाधिक 205 मामले सामने आए

अधिकारियों ने बताया कि 384 मामलों में से 191 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 193 लोग संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 50.56 प्रतिशत है।

आइजोल जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 205 मामले सामने आए हैं। इसके बाद लुंगलेई में 71, सियाहा में 26 और लांगतलई और ममित में 21-21 मामले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल हनाहथियास, सैतुआल और खावजाल जिले कोरोना वायरस से मुक्त हैं।

उन्होंने बताया कि मिजोरम में सोमवार तक 20.053 नमूनों की कोविड-19 के लिए जांच की गई है।