अनूप कुमार ने कबड्डी को कहा अलविदा…

3

भारतीय टीम के पूर्व कप्‍तान और दिग्‍गज खिलाड़ी अनूप कुमार ने कबड्डी को अलविदा कह दिया है। 2006 में साउथ एशियाई खेलों में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर की शुरुआत करने वाले अनूप 2010 और 2014 में एशियाई खेलों में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे। 2014 एशियन गेम्‍स में अनूप ने भारतीय टीम की अगुआई की थी। उनकी नेतृत्‍व में भारत ने 2016 में विश्व कप भी जीता था। प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में यू मुंबा ने उनके नेतृत्व में खिताब जीता था।अनूप कुमार ने कबड्डी को कहा अलविदा...संन्‍यास की घोषणा करने करते हुए अनूप कुमार ने कहा कि जब मैंने कबड्डी खेलना शुरु किया तो यह मेरा सिर्फ शौक था। जो समय के साथ मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई। अनूप ने कहा कि उनका सपना देश का प्रतिनिधित्व करना और गोल्‍ड मेडल जीतना था और वह उन भाग्यशाली लोगों में से एक हैं, जिन्हें अपना सपना सच करने का मौका मिला। उन्‍होंने कहा कि अभी उनके पास भविष्‍य को लेकर कोई खास योजन नहीं है, लेकिन भारत के इस दिग्‍गज खिलाड़ी ने वादा किया है वह कबड्डी से दूर नहीं होंगे। अनूप ने कहा कि किसी न किसी तरह से कबड्डी के करीब होंगे। वह अब भले ही मैट पर न दिखे, लेकिन निश्चित उनके आस पास होंगे। उन्‍होंने कहा कि वह बच्‍चों को कबड्डी के लिए तैयार कर सकते हैं।