युवाओं ने कलेक्ट्रेट को सौंपा बलात्कार के खिलाफ ज्ञापन, फांसी की मांग की

0

युवाओं ने शांतिप्रिय तरीके से कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्रित होकर  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर उनका ध्यान देश व प्रदेश में लगातार बढ़ रही बलात्कार की घटनाओ की और आकर्षित कराया, लखनऊ मे  संस्क्रति ,मंदसोर मै  दिव्या,कठुआ मे आसिफा उन्नाव मे बी.जे.पी. विधायक द्वारा की गयी बलात्कार की घटनाओ पर जल्द से जल्द सख्त कानून बनाकर व सजा देकर दोषियों को इसका अहसास नहीं दिलाया गया तो हमारे देश की संस्क्रति व सभ्यता को इसी तरह ठेस पहुचती रहेगी|

आभास महासंघ के कार्यकर्ताओ एवं  युवा दल  एकत्र होकर शांति प्रिय तरीके से डी.ऍम. साहब को ज्ञापन देकर आपसे उम्मीद करते है कि जल्द से जल्द इन दोषियों को फासी की सजा देनी चाहिये , जिससे भविष्य मे इस तरह की घटनाओ पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके | जिसमे विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष आर्किटेक्ट  मो.आतिफ,इ.रविकांत (साइबर सेल प्रभारी),मो. फहीम, शेख दानिश, शहजाद कुरैशी ,मों.जावेद ,अब्दुल अजीम शेख ,मों.आमिर,राजेंद्र सिंह (जिला सचिव),हिरा सिंह,मो.फेज,मा. अरविन्द कुमार केशरवाल(राष्टीय सचिव )गामेंद्र सिंह गजरोलिया (जिला  अध्यक्ष),मिडिया प्रभारी आशिफ अली,शेख जावेद,सपा नेता फैज़ान मलिक आदि युवा मौजूद रहे।