17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news भारत के मिसाइल हमलों पर दुनिया भर के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

भारत के मिसाइल हमलों पर दुनिया भर के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया

20

भारत द्वारा कथित तौर पर पाकिस्तान के कोटली, बहावलपुर और मुजफ्फराबाद क्षेत्रों में किए गए मिसाइल हमलों के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। यह कार्रवाई कश्मीर में हुए एक आतंकवादी हमले के बाद की गई, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव और बढ़ गया है।

पाकिस्तानी सेना का आरोप

पाकिस्तानी मीडिया डॉन न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान सेना की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान की सरजमीं पर मिसाइल हमले किए हैं, जिसे उन्होंने “कायरतापूर्ण हमला” करार दिया। उन्होंने कहा कि यह हमले उस समय किए गए जब दोनों देशों के बीच पहले से ही तनाव चरम पर है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “यह शर्मनाक है। हमने ओवल ऑफिस के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि अतीत को देखते हुए लोग समझ सकते थे कि कुछ बड़ा होने वाला है। भारत और पाकिस्तान लंबे समय से संघर्ष में हैं – दशकों नहीं बल्कि सदियों से। मैं उम्मीद करता हूं कि यह संघर्ष जल्द समाप्त हो।”

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का बयान

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “चालाक दुश्मन ने पाकिस्तान में पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं। भारत के इस युद्ध जैसे कृत्य का पाकिस्तान जोरदार जवाब देने के लिए पूरी तरह सक्षम है और जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश सशस्त्र बलों के साथ खड़ा है।”

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी भारतीय कार्रवाई पर बयान दिया है। उन्होंने जियो टीवी से बातचीत में कहा कि, “भारत ने अपनी हवाई सीमा से नागरिक इलाकों पर मिसाइलें दागी हैं। जिन जगहों को निशाना बनाया गया, वे पूरी तरह से रिहायशी क्षेत्र हैं। यह अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवाधिकारों का उल्लंघन है।”

भारत की इस कार्रवाई ने क्षेत्रीय और वैश्विक स्तर पर चिंता को जन्म दिया है। जहां पाकिस्तान ने इसे युद्ध जैसी आक्रामकता करार दिया है, वहीं अमेरिका जैसे देशों ने संयम बरतने की उम्मीद जताई है। अब यह देखना होगा कि आने वाले दिनों में दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और सैन्य प्रतिक्रिया किस दिशा में जाती है।