17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Wonders of India: ये है देश का Most Wonderful Tourism Destination!

Wonders of India: ये है देश का Most Wonderful Tourism Destination!

10

#TamilNadu के कोडिकनाल में स्थित ये जगह Earth के most wonderful destinations में से एक है। कोडिकनाल में तीन विशाल रॉक एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़ी हैं औऱ आसपास का नजारा भी बेहद ख़ास है। कोडिकनाल में मां दुर्गा, मारी, मुरुगन और गणेश जी के कई पौराणिक मंदिर भी मौजूद हैं लेकिन आजादी से पहले यहां मुस्लिमों और ईसाईयों ने अपना वर्चस्व कायम कर लिया, जो आज भी जस का तस है।

कोडिकनाल को कब देखें ये राज इसके नाम में ही छिपा है। कोडि का मतलब है Summers और कनाल का meaning है देखने लायक यानी ये जगह गर्मियों में देखने लायक है और यहां कोडिकनाल लेक भी मौजूद है जिसमें आप बोटिंग कर सकते हैं। कोडिकनाल visit करना चाहते हैं तो मदुरई इंटरनेश्नल एयरपोर्ट से इसकी दूरी तकरीबन 115 किलोमीटर है।