भारत Geologically Natural Wonder या कहें चमत्कारों का देश है। भारतगाथा में केरल में दिल के आकार वाली झील, समुद्र तट पर सबसे लंबी ड्राइव, चेरापूंजी की सबसे ज्यादा बारिश वाली जगहें, दुधासागर Falls, फूलों की घाटी, रूट ब्रिज, महाराष्ट्र की Loren Crater Lake और प्राकृतिक आर्क तिरुमला पहाड़ियों जैसे चमत्कार मौजूद हैं। आईये जानते हैं भारत में और कौन-कौन से ख़ास चमत्कार मौजूद हैं।
लद्दाख की Magnetic Hill
लद्दाख की Magnetic Hill या कहें चुंबकीय पहाड़ी, Gravitational का बेहद ख़ास अहसास देती है। यहां गुरुत्वाकर्षण इतना तेज है कि पहाड़ी पर कारें चढ़ाना भी आसान हो जाता है। लेकिन जब बात Airplanes की हो तो उनके लिए मुश्किल बढ़ जाती है और उन्हें इन Magnetic Hills से दूर ही रहने की सलाह दी जाती है। वहीं Locals के बीच इस पहाड़ी का किस्सा स्वर्ग की सीढ़ी से भी जुड़ता है। ऐसा माना जाता है कि किसी समय में यहां से स्वर्ग तक जाने का रास्ता था।