17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood क्या कार्तिक-नायरा की जिंदगी से चली जाएगी वेदिका! एक्ट्रेस ने दिया जवाब

क्या कार्तिक-नायरा की जिंदगी से चली जाएगी वेदिका! एक्ट्रेस ने दिया जवाब

3

ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा की वापसी के साथ-साथ वे दिका का मन में टेंशन भी बढ़ गई है कि कहीं कार्तिक वापस नायरा के पास ना चला जाए। ऐसे में वेदिका के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल तो वेदिका का किरदार निभाने वाली पंखुड़ी अवस्थी से जुड़ी एक खबर आ रही है। दरअसल, रिपोर्ट्स में बताया जा रहा एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी इस शो को अलविदा कहने वाली हैं।

ये रिश्ता शो में कार्तिक की पत्नी का रोल प्ले कर रही एक्ट्रेस पंखुड़ी शो छोड़ रही हैं। पंखुड़ी ने अपनी अपकमिंग फिल्म को दिए गए कमिटमेंट्स की वजह से शो छोड़ने का फैसला किया है। दरअसल, पंखुड़ी ने फिल्म साइन की है। फिल्म में काम करने की वजह से उन्हें ये रिश्ता शो के लिए शूटिंग करने का समय नहीं मिल पा रहा है।

ये रिश्ता शो छोड़ने के बारे में जब पंखुड़ी से पूछा गया तो उन्होंने शो छोड़ने की बात से साफ इंकार कर दिया। पंखुड़ी ने कहा- नहीं, मैं शो नहीं छोड़ रही हूं। हां मैंने फिल्म साइन की है और मैंने फिल्म के लिए शूटिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन मैं दोनों चीजों को मैनेज कर रही हूं। इसलिए फिलहाल तो मैं शो नहीं छोड़ रही हूं।