पिछले छह साल में महिला आरक्षण विधेयक क्यों पेश नहीं किया गया: येचुरी

0

माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्र पर ‘‘दिखावा एवं नौटंकी करने’’ का आरोप लगाते हुए सवाल किया कि संसद में अभी तक महिलाओं के लिए आरक्षण का विधेयक पेश क्यों नहीं किया गया। येचुरी ने यह बयान ऐसे समय में दिया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सभी सोशल मीडिया खाते महिलाओं को सौंपने की घोषणा की है। येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘

महिला दिवस केवल एक दिन की बात नहीं है। समान वेतन एवं अधिकारों के लिए इसकी क्रांतिकारी शुरुआत दुनिया की आधी आबादी को मजबूत करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें समानता के वादे को पूरा करने के लिए हर रोज संघर्ष करना चाहिए।’’ माकपा नेता ने कहा, ‘‘महिलाओं के लिए आरक्षण का विधेयक पिछले एक दशक से लोकसभा अध्यक्ष के कक्ष में पड़ा है।

दिखावा और नौटंकी करने के बजाए मोदी ने इसे पिछले छह साल में पेश क्यों नहीं किया और पारित क्यों नहीं कराया?’’ मोदी ने मंगलवार को कहा था कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जो प्रेरणादायक हैं। उन्होंने ट्वीट किया था, ‘‘इस महिला दिवस (आठ मार्च) पर मैं अपने सोशल मीडिया खातों को उन महिलाओं को सौंपूंगा जिनका जीवन और काम हमें प्रेरणा देता है। इससे उन्हें लाखों लोगों को प्रेरित करने में मदद मिलेगी।’’