17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news जानिए 24 साल के इस खिलाड़ी के लिए उसका डेब्यू मैच आखिर...

जानिए 24 साल के इस खिलाड़ी के लिए उसका डेब्यू मैच आखिर क्यों रहा खास ?

8

इंग्लैड के खिलाफ खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच में हनुमा विहारी ने डेब्यू किया है। वैसे तो ये मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ये मैच उतना खास नहीं रहा है, लेकिन 24 साल के इस खिलाड़ी के लिए ये मैच काफी यादगार माना जाएगा।

 

आपको बता दें कि हनुमा को इंग्लैंड की पहली पारी में सिर्फ एक ओवर फेंकने का मौका मिला, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दिखाई। उन्होंने दो लगातार गेंदों पर विकेट लेकर अपने नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करा लिया है।

अपने डेब्यू मैच में हनुमा 35 साल में पहली बार दो लगातार गेंदों पर विकेट हासिल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। इससे पहले जनवरी 1983 में बलविंदर सिंह संधू ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट में दो गेंदों में दो विकेट चटकाए थे। तब उन्होंने हैदराबाद (सिंध) टेस्ट में मोहसिन खान और हारून रशीद को पवेलियन की राह दिखाई थी।

दूसरी तरफ हनुमा अपनी डेब्यू पारी में अर्धशतक (56 रन) भी जमा चुके हैं। इसके साथ ही अपने पहले ही टेस्ट में फिफ्टी और दो लगातार गेंदों पर विकेट हासिल करने वाले वह एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं.