जब शुटिंग के दौरान आयुष्मान को करना पड़ा इस मुश्किल का सामना

0

  बॉलीवुड के हिट मशीन और एक्टर आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ड्रीम गर्ल का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आयुष्मान एक ऐसे लड़के का किरदार निभा रहे हैं जो रामलीला में सीता का रोल करता है। फिल्म में आयुष्मान साड़ी पहने और लड़की की आवाज में बात करते नजर आएंगे।

एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना ने बताया कि शूटिंग के दौरान सबसे मुश्किल काम क्या था। आयुष्मान ने बताया कि, “क्योंकि वह रेडियो बैकग्राउंड से हैं तो उनके लिए लड़की की आवाज निकालना और ड्रीम गर्ल से मैच कराना कोई खास मुश्किल काम नहीं था। फिल्म के 25 प्रतिशत डायलॉग आयुष्मान को लड़की की आवाज में डब करने पड़े हैं और इसके लिए उन्हें खूब वॉइस मॉड्यूलेशन करना पड़ा”।