17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news वॉट्सऐप ने अपने इस फीचर को किया अपडेट

वॉट्सऐप ने अपने इस फीचर को किया अपडेट

10

वॉट्सऐप हमेशा से अपने फीचर में कुछ नया करता रहता है। इस बार एक बार फिर वॉट्सऐप ने अपने सबसे पॉपुलर फीचर ‘Delete for Everyone’ को अपडेट किया है। इस फीचर में सेंडर भेजे गए मैसेज को 1 घंटे, 8 मिनट 16 सेकेंड के अंदर डिलीट कर सकता है, जिसके बाद सेंडर और रिसीवर दोनों के फोन से Message डिलीट हो जाते हैं। नए अपडेट में वॉट्सऐप ने Recipient limit में बदलाव किया है।

Recipient limit को अपडेट करने का मतलब है कि अगर आप किसी को भेजा गया मैसेज डिलीट करते हैं, लेकिन यूजर को आपके वापस लिए गए मैसेज की रिक्वेस्ट 13 घंटे 8 मिनट 16 सेकेंड तक नहीं मिलती है, तो ये मैसेज डिलीट नहीं होगा। उदाहरण के तौर पर हो सकता है कि आपने जिस यूज़र से मैसेज डिलीट किया है, उसका फोन बंद हो तो ऐसे में यूज़र के पास से मैसेज डिलीट नहीं होगा।

WABetaInfo के ट्वीट के मुताबिक कंपनी ने ये कदम उन यूजर्स को ध्यान में रख कर उठाया है, जो रिवोक मैसेज का गलत फायदा उठाकर हफ्तों, महीने और सालों पहले भेजे गए मैसेज को डिलीट करते हैं।