
गर्मी की छुट्टियों और वीकेंड के चलते हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों की ओर जाने वाले यातायात में संभावित भारी दबाव को देखते हुए प्रशासन ने 10 और 11 मई 2025 को विशेष ट्रैफिक एवं डायवर्जन प्लान लागू किया है। यह योजना सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक प्रभावी रहेगी, जिसका उद्देश्य शहर में ट्रैफिक को सुगम बनाना और भीड़ को नियंत्रित करना है।
डायवर्जन प्लान के प्रमुख बिंदु
बरेली रोड से आने वाले वाहन अब तीनपानी फ्लाईओवर होते हुए गौलापार रोड, नारीमन तिराहा, काठगोदाम होते हुए पर्वतीय क्षेत्रों की ओर भेजे जाएंगे।
रुद्रपुर की ओर से आने वाले वाहन पंतनगर तिराहा, एनएच-109, लालकुआं, तीनपानी फ्लाईओवर होते हुए अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।
जो वाहन गलती से हल्द्वानी शहर में प्रवेश कर जाते हैं, उन्हें गन्ना सेंटर तिराहा से वापस तीनपानी फ्लाईओवर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
रामनगर और बाजपुर की ओर से आने वाले वाहन कालाढूंगी और मंगोली के रास्ते पर्वतीय क्षेत्रों की ओर भेजे जाएंगे।
हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड के रास्ते जाने वाले वाहन ऊंचापुल, लालडांट और पनचक्की मार्ग का उपयोग करेंगे।
पार्किंग और शटल सेवा की विशेष व्यवस्था
भीमताल, भवाली और नैनीताल की ओर जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था को भी बदल दिया गया है। जब पर्वतीय क्षेत्रों की 80% पार्किंग भर जाएगी, तब शेष पर्यटक वाहनों को गौलापार स्थित ISBT पार्किंग में रोका जाएगा। यहां से उन्हें शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल, कैंचीधाम और भीमताल भेजा जाएगा।
भारी वाहनों पर प्रतिबंध
शनिवार और रविवार को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्र और पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी। इन वाहनों को जनपद सीमा पर ही रोक दिया जाएगा। हालांकि दूध, सब्जी, ईंधन, गैस जैसी आवश्यक सेवाओं के वाहन भी दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक प्रतिबंधित रहेंगे।
यदि काठगोदाम क्षेत्र में ट्रैफिक अत्यधिक हो जाता है, तो दोपहर 3 बजे के बाद मैदानी क्षेत्रों की ओर जाने वाले वाहनों को मस्जिद तिराहा व रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट कर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी भेजा जाएगा।
रोडवेज, केमू और टैक्सी सेवा के लिए भी निर्देश
रोडवेज और केमू की बसें अपने निर्धारित मार्गों से चलेंगी।
नैनीताल में पार्किंग फुल होने की स्थिति में कालाढूंगी से आने वाले वाहनों को रूसी-1 और नारायण नगर की अस्थायी पार्किंग, तथा हल्द्वानी से आने वालों को रूसी-2 पार्किंग में रोका जाएगा। यहां से पर्यटकों को शटल सेवा से नैनीताल भेजा जाएगा।
भीमताल-भवाली के लिए भी विशेष प्रबंध
ज्योलिकोट, नम्बर-1 बैण्ड और रातीघाट सैनेटोरियम भवाली में पार्किंग के बाद कैंचीधाम और भवाली के लिए शटल सेवाएं उपलब्ध होंगी।
हल्द्वानी-भीमताल मार्ग से आने वाले पर्यटकों के लिए विकास भवन भीमताल से शटल सेवा संचालित की जाएगी।
प्रशासन ने सभी पर्यटकों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे तय मार्गों और निर्देशों का पालन करें और अपने गंतव्य की ओर केवल प्रशासकीय ट्रैफिक प्लान के अनुसार ही यात्रा करें, ताकि यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।