17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news ‘हमने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया’ – भारतीय सेना प्रमुख

‘हमने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया’ – भारतीय सेना प्रमुख

37

भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान के साथ लगने वाली सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए भारतीय सेना कड़े कदम उठाने में हिचकेगी नहीं। जनरल रावत ने पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगने वाला देश आतंकवादी समूहों की मदद कर रहा है और भारतीय सेना उससे प्रभावी ढंग से निपट रही है।

सेना दिवस के मौके पर सैनिकों को संबोधित करते हुए रावत ने कहा, ‘हमने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब दिया है और उन्हें भारी नुकसान भी पहुंचाया है। मैं उन्हें चेतावनी देता चाहता हूं कि अगर घुसपैठ का प्रयास किया गया, तो इससे सख्ती से निपटा जाएगा.’

उन्होंने कहा, ‘हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर मनोबल ऊंचा बना रहे.’ जनरल रावत ने कहा कि भारतीय सेना पश्चिम सीमा पर आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए कोई कड़ा कदम उठाने में हिचकिचाएगी नहीं. उन्होंने कहा कि पूर्वी सेक्टर में सीमा पर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने के लिए नये दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

चीन से लगी सीमा का संदर्भ देते हुए जनरल रावत ने कहा, ‘हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करते रखेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘हमारे सैनिक पूर्वी क्षेत्र सीमा की निगरानी में कोई समझौता नहीं होने देंगे.’