17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड में वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी, चारधाम यात्रियों को...

उत्तराखंड में वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवाओं की चेतावनी, चारधाम यात्रियों को विशेष सतर्कता की सलाह

16

उत्तराखंड में मई माह की शुरुआत के साथ ही मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा, बिजली चमकने और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम और अधिक अस्थिर रह सकता है।

देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत जैसे जिलों में अगले कुछ दिनों तक 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक श्री रोहित थपलियाल ने बताया कि 1 से 2 मई के बीच वर्षा की गतिविधियाँ जारी रहेंगी और 3 से 5 मई तक कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि भी हो सकती है।

चारधाम यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह

मौसम की इस अस्थिरता को देखते हुए विभाग ने चारधाम यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। विभाग के निदेशक श्री बिक्रम सिंह ने बताया कि “पर्वतीय इलाकों में मौसम अचानक बदल सकता है जिससे शीतलता में वृद्धि हो सकती है। श्रद्धालुओं को गरम कपड़े साथ रखने चाहिए और मौसम अपडेट देखकर ही यात्रा करनी चाहिए।”

राज्य में बारिश और बादलों की मौजूदगी से तापमान में गिरावट आई है। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम सुहावना बना हुआ है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।

मौसम विभाग के अनुसार, यह पूरा मौसमी परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का परिणाम है, जिसका असर 5 मई तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में देखने को मिलेगा। विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे अवश्यकता न हो तो यात्रा से बचें और मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें।