अनुष्का शर्मा संग विराट कोहली की शादी को एक साल हो गया है। साल 2017 मे 11 दिसंबर को इटली में ये जोडी शादी के बंधन मे बधी। आपको बता दें, कि इस रॉयल शादी को एक साल बीत गया है, लेकिन ये शादी लगातार सबसे ज्यादा चर्चा में बनी रही है।
अनुष्का-विराट ने एक बार फिर अपने फैंस को सालगिरह के मौके पर अनदेखी तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए बड़ा सरप्राइज दिया है। विराट कोहली ने फेयरीटेल वेडिंग की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, यकीन नहीं होता एक साल बीत गए, ऐसा लग रहा है जैसे कल की बात हो। समय बहुत तेजी से भागता है। Happy anniversary to my best friend and my soulmate Mine forever
अनुष्का ने इस खास दिन पर विराट को बधाई देते हुए शादी का एक खास वीडियो शेयर किया जिसमे अनुष्का सात फेरों के लिए मंडप पर जाते हुई नजर आ रही हैं। दो मिनट में इन वीडियो और तस्वीरों को लाखों लाइक मिल गए हैं। विराट और अनुष्का की शादी के मौके पर सामने आया वीडियो वायरल हो गया है जिसमे अनुष्का बहुत खूबसूरत दिख रही है।
आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-