17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल

पीसीआर पर तैनात पुलिसकर्मी का रुपये लेते हुए वीडियो वायरल

5

थाना सेक्टर-20 क्षेत्र में तैनात पीसीआर-34 पर तैनात एक पुलिसकर्मी का रुपये लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में पीसीआर के अंदर बैठे पुलिसकर्मी को एक युवक कुछ रुपये देते हुए दिख रहा है। डीसीपी जोन प्रथम ने जब वीडियो की जांच कराई तो पुलिसकर्मी पर लगाए गए आरोप गलत पाए गए। शुक्रवार शाम थाना सेक्टर-20 की पीसीआर 34 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक पुलिसकर्मी चालक की बगल वाली सीट पर बैठा है।

एक युवक पीसीआर के पास पुलिसकर्मी से बात कर रहा है। कुछ देर बातचीत के बाद युवक पुलिसकर्मी के हाथ में कुछ रुपये देते हुए दिख रहा है। डीसीपी संकल्प शर्मा ने बताया कि मामले की जांच कराई गई है। जिस दुकान से पुलिसकर्मी ने पास-पास (माउथ फ्रेशनर) मंगाया था। उसे दुकान पर बैठी महिला मनीषा ने बताया कि पुलिसकर्मी ने एक युवक को दुकान पर भेजकर मंगाया था। पुलिसकर्मी ने युवक को 10 रुपये दिए थे। जिसमें से पांच रुपये युवक ने पुलिसकर्मी को पकड़ाए थे। पुलिसकर्मी पर लगाए गए आरोप जांच में गलत