17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood बड़े पर्दे पर कदम रखने को तैयार है वरधान पुरी

बड़े पर्दे पर कदम रखने को तैयार है वरधान पुरी

5

बॉलीवुड के मशहूर विलेन अमरीश पुरी के पोते वरधान पुरी की पहली फिल्म पागल रिलीज के लिए तैयार हो गई है। अपने बाबा के गुरु सत्यदेव दुबे से बचपन में ही अभिनय की बारीकियां सीखने वाले वरधान को अभिनय विरासत में भले मिला हो पर खुद को मांजने के लिए वह रंगमंच पर खूब मेहनत करते रहे हैं। करीब 90 नाटकों में काम कर चुके वरधान की पहली फिल्म अगले महीने रिलीज होगी।

सबसे खास बात ये है कि अभिनेता बनने के लिए वरधान ने कभी अपने बाबा अमरीश पुरी के नाम का सहारा नहीं लिया। यशराज फिल्म्स से उन्होंने अपना करियर बतौर सहायक निर्देशक शुरू किया। कैमरे के पीछे की बारीकियां सीखने के लिए वह इश्कजादे और दावत ए इश्क जैसी फिल्मों में निर्देशक हबीब फैसल के सहायक बने और बाद फिल्म शुद्ध देसी रोमांस में उन्होंने निर्देशक मनीष शर्मा के साथ भी काम किया।