17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news वेलेंटाइन डे : बैडमिंटन खेलकर बनाएंगे वेलेंटाइन डे को खास

वेलेंटाइन डे : बैडमिंटन खेलकर बनाएंगे वेलेंटाइन डे को खास

2

जनगरी आगरा में पहली बार 48 जोड़े अपने वेलेंटाइन के साथ बैडमिंटन खेल कर अपनी महोब्बत का इजहार कर अपने वेलैंटाइन डे को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडिम पर मनायेंगे।16 फरबरी को परफेक्ट प्लानर संस्था की ओर से आयोजित होने जा रहे कपल बैडमिंटन लीग के पोस्टर व टी-शर्ट विमोचन संजय प्लेस स्थित चायनेस रेस्टोरेंट में संस्था के पदाधिकारियो ने किया।

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव राहुल पालीवाल द्वारा मान्यता प्राप्त इस लीग में बैडमिंटन कोर्ट में पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए शहर के व्यवसायी व नौकरी पेशा दंपत्ति बैडमिंटन खेलेंगे। आयोजक हिमांशु गंभीर ने बताया कि एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर 48 नए व पुराने वैवाहिक जोड़े बैडमिंटन खेल शहर को फिटनेस का सन्देश देंगे। उनके वेलेंटाइन डे को खास बनाने को संस्था की ओर से पहले तीन विजेता कपल्स को पंचसितारा होटल में वेलेंटाइन डिनर दिया जायेगा।

जिला बैडमिंटन लीग के अध्यक्ष विनोद शीतलानी ने बताया कि लीग का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार करेंगे। उप्र बैडमिंटन लीग के स्टेट रेफरी उपेंद्र जोशी के निर्देशन में मिक्सड डबल पेंतालिस मैच खेले जायेंगे। पांच नॉकआउट राउंड को पार करते हुए तीन विजेता चुने जायेंगे। कपल्स को एथलीट रिदम गर्ग व नूट्रिशनिस्ट पायल सेठ  हेल्थ टिप्स भी देंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सुबोध वर्मा, मन्नत सचदेवा, संचित खट्टर, सिमरन अवतानी, नीतू धनवानी, अर्पित मित्तल, अभिनय विज, प्रतिष्ठा खेनवार, राहुल अग्रवाल, करन दुआ, स्वेता आहूजा, अंकित खंडेलवाल, शुभांगी बंसल, अर्पित अग्रवाल आदि मौजूद रहे।