17.6 C
New York
Friday, January 30, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 27 और 28 मार्च को अवकाश घोषित

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने 27 और 28 मार्च को अवकाश घोषित

9

नैनीताल हाईकोर्ट में 27 और 28 मार्च को अवकाश घोषित किया गया है। इन दो अवकाशों के लिए हाईकोर्ट ने 24 अगस्त व 21 सितंबर (दोनों शनिवार) को खुला रखने का नोटिफिकेशन जारी किया है। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश के क्रम में रजिस्ट्रार जनरल की ओर से बुधवार को इस आशय का नोटिफिकेशन जारी हुआ है।

होली के बाद पर्वतीय क्षेत्रों से कोर्ट पहुंचना हो रहा है मुश्किल 

पर्वतीय क्षेत्र में 26 मार्च को होली है और 26 मार्च को होली मनाने के बाद दूर दराज क्षेत्रों से अधिवक्ताओं और अन्य का 27 मार्च को कोर्ट पहुंचना मुश्किल हो रहा था। इस कारण हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का एक शिष्टमंडल पिछले दिनों मुख्य न्यायाधीश से मिला था। उन्हें इस संबंध में अवगत कराया था। इसके बाद बुधवार को ये आदेश जारी हुए हैं।