शो से निकलने के बाद अनुज के लिए दिखा उर्वशी का प्यार

3

स्टार प्लस के डांस रियलिटी शो ‘नच बलिये’ के सीजन 9 से निकलने के बाद से उर्वशी ढोलकिया काफी चर्चा में हैं। उन्होंने ‘नच बलिये 9’ में अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के साथ हिस्सा लिया था, लेकिन उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा का ‘नच बलिये 9’ में लंबा सफर नहीं रहा और दोनों बाहर हो गए हैं। शो से अलग होने के बाद अब उर्वशी ढोलकिया ने पूर्व ब्वॉयफ्रेंड अनुज सचदेवा के लिए इमोशनल बात कही है।

दरअसल, अनुज सचदेवा ने ‘नच बलिये 9’ में अपनी और उर्वशी ढोलकिया से जुड़ी परफॉर्मेंस का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा ने फिल्म मिस्टर इंडिया के गाने ‘काटे नहीं कटते दिन ये रात’ गाने पर डांस किया। इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुज सचदेवा ने कैप्शन में लिखा- ‘ये यादें हमेशा याद रहेंगीं।’

अनुज सचदेवा के इस वीडियो पर उर्वशी ढोलकिया ने इमोशनल कमेंट किया है। उर्वशी ढोलकिया ने कमेंट में लिखा- ‘हमने पहली बार साथ में काम किया और मुझे विश्वास है कि ये सफर अब शुरू हुआ है। मुझे पता है कि दूसरों के लिए इस सच्चाई का सम्मान करना मुश्किल है कि हमने दोस्त की तरह सौहार्दपूर्ण संबंध साझा किए,सबसे बड़ी बात ये है कि हम दोनों इस सच्चाई को जानते हैं। यह सबसे अच्छे 2 महीने थे, मेरे पास तुम्हारे साथ काम करने के घंटे थे और यह सिर्फ एक शुरुआत है।’