एकता कपूर का आइकॉनिक शो कसौटी जिंदगी की दर्शकों के दिलों में आज भी राज करता है। इस शो का हर करेक्टर आज भी लोगों के जहन में जिंदा है। सालों बाद 2019 में एकता कपूर शो का रीबूट वर्जन लेकर आईं। अनुराग, प्रेरणा, मिस्टर बजाज, कोमोलिका के आइकॉनिक रोल के लिए नए सितारे चुने गए। कोमोलिका के रोल में हिना खान को कास्ट किया गया। एक कास बातचीत के दौरान उर्वशी से पूछा कि वह वापस कोमोलिका का किरदार निभा पांएगी।
उर्वशी ने अपने जवाब में कहा- ”बिल्कुल, मैं कर सकती हूं। अगर ये रोल मैंने तब किया था तो अब क्यों नहीं कर सकती? मैंने कोमोलिका के रोल को आइकॉनिक बनाया, क्या आप भूल गए। जिस दौरान कसौटी जिंदगी की 2 में कोमोलिका के रोल के लिए कास्टिंग की जा रही थी, तब फैंस ने मेकर्स से फिर से उर्वशी ढोलकिया को कास्ट किए जाने की मांग की थी”।