भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1984 बैच के अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्रा ने आज गुरुवार को उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव के रूप में लोकभवन स्थित कार्यालय में कार्यभार संभाला लिया है। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने उन्हें ये कार्यभार सौपा है , इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में दुर्गा शंकर मिश्रा ने इस जिम्मेदारी के लिए पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से यूपी की जनता की फिर से सेवा करने का मौका मिला है।दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है, उसे भली-भांति निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में देश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में 2017 से पहले उत्तर प्रदेश निचले पायदान पर था, 2021 में पांचवें पर आ चुका है।
दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है,उसे भली-भांति निभाएंगे
गौरतलब है कि नए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की इस नियुक्ति को चुनाव से पहले एक बड़ा एक्शन माना जा रहा है.इससे पहले यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी थे.वही मुख्य सचिव का पद आरके तिवारी से लेकर दुर्गा शंकर मिश्रा को दे दिया गया है।
यूपी के नवनियुक्त मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी दी है,उसे भली-भांति निभाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले सात वर्षों में देश में परिवर्तन की लहर चल पड़ी है। केंद्र सरकार की तमाम योजनाओं का जिक्र करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन में 2017 से पहले उत्तर प्रदेश निचले पायदान पर था, 2021 में पांचवें पर आ चुका है। प्रदेश के सभी शहर विकास पर हैं,अब इन्हें ओडीएफ प्लस करने का काम शुरू होगा। पीएम के हाउसिंग सेक्टर के लक्ष्य पूरे किए जाएंगे। इस पर विशेष फोकस किया जाएगा।