कोरोना वायरस से निपटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आर. मार्क मीडॉज को अपना नया चीफ ऑफ स्टॉफ नामित करने की घोषणा की है। वह कार्यकारी चीफ ऑफ स्टाफ मिक मुल्वाने का स्थान लेंगे। ट्रंप ने शुक्रवार रात को ट्वीट करके अधिकारियों में फेरबदल की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मुल्वाने उत्तरी आयरलैंड में अमेरिका के विशेष दूत होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं मार्क को लंबे समय से जानता हूं और उनके साथ काम किया है तथा हमारा रिश्ता काफी अच्छा है।’’ उन्होंने मुल्वाने का भी आभार जताया। ट्रम्प ने यह फैसला ऐसे समय में लिया है जब ट्रंप प्रशासन कोरोना वायरस से निपटने को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहा है।