कोरोना वायरस: संयुक्त राष्ट्र ने नौ देशों से शांति सेना की तैनाती में विलंब करने को कहा

0

संयुक्त राष्ट्र ने चीन, दक्षिण कोरिया और फ्रांस समेत नौ देशों से कोरोना वायरस के कारण अपनी संयुक्त राष्ट्र शांति सेनाओं की बारी-बारी से तैनाती में तीन महीने की देरी करने के लिए कहा है। संयुक्त राष्ट्र में राजनयिक सूत्रों ने बताया कि परिचालन की निरंतरता को बनाए रखने के लिए इन देशों से शुक्रवार को यह अनुरोध किया गया है।

कंबोडिया, थाईलैंड, नेपाल, भारत, इटली और जर्मनी समेत नौ देशों में कोविड-19 का प्रकोप बना हुआ है। संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन को ‘ब्लू हेल्मेट्स’ के रूप में जाना जाता है। संयुक्त राष्ट्र चाहता है कि परिचालन की निरंतरता को बनाये रखने के लिए तैनात किये गये सैनिक स्वस्थ रहे। ब्लू हेल्मेट्स में 15 देशों में शांति अभियानों के लिए लगभग 100,000 लोग हैं।