17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news अमेरिकी कार्गो विमानों से अहमदाबाद आया ट्रंप का हेलिकॉप्टर और सुरक्षा उपकरण

अमेरिकी कार्गो विमानों से अहमदाबाद आया ट्रंप का हेलिकॉप्टर और सुरक्षा उपकरण

4

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद की यात्रा के मद्देनजर बीते चार दिन में अमेरिकी वायुसेना के कम से कम तीन सी-17 ग्लोबमास्टर कार्गो विमान सुरक्षा एवं संचार उपकरणों को लेकर यहां उतर चुके हैं। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इन विमानों से ट्रंप का आधिकारिक हेलिकॉप्टर ‘मरीन वन’ और एसयूवी-जैसा वाहन भी पहुंच चुका है। उन्होंने कहा कि ट्रंप को जिन जगहों की यात्रा करनी है, उन्हें सुरक्षित करने के लिये अमेरिका से कुछ सुरक्षाकर्मी भी यहां पहुंच चुके हैं।

ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को अहमदाबाद में रोडशो करने और शहर के नवनिर्मित मोटेरा स्टेडियम में उपस्थित लोगों को संयुक्त रूप से संबोधित करने का कार्यक्रम है। ‘नमस्ते ट्रंप’ नाम के इस कार्यक्रम में एक लाख 10 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। शहर पुलिस ने भी पूर्व में कहा था कि ट्रंप और मोदी के 22 किलोमीटर लंबे रोडशो के लिये यहां 25 आईपीएस अधिकारियों समेत 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है। इसके अलावा युनाइटेड स्टेट सीक्रेट सर्विस के अधिकारियों के अलावा एनएसजी और एसपीजी के अधिकारियों की भी तैनाती होगी।