17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime ट्रक और इनोवा गाड़ी की टक्कर, एक ही परिवार के 10 लोगों...

ट्रक और इनोवा गाड़ी की टक्कर, एक ही परिवार के 10 लोगों की मौत

8

झारखंड की राजधानी रांची के एनएच 33 पर एक ट्रक और इनोवा गाड़ी आपस में भिड़ गई। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। हादसे में परिवार के किसी भी सदस्य की जान नहीं बची है। मतृकों में रांची के हटिया के रेलवे कालोनी में रहने वाली दो महिलाएं, तीन बच्चे, सेवानिवृत्त रेलकर्मी का एक बेटा, दो बेटी, दामाद और तीन पोता-पोती और चालक शामिल हैं।

सभी मृतकों के शवों को रामगढ़ के सदर अस्पताल में रखा गया है। बताया जा रहा है कि पटना के एनएच-33 फोरलेन पर कुजू ओपी क्षेत्र के पैंकी मोड़ के पास शनिवार सुबह इनोवा कार और ट्रक के बीत आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चालक सहित इनोवा कार में सवार सभी दस लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई। कार में सवार लोग बिहार के बक्सर के गांव से बच्चे का मुंडन कराकर वापस रांची लौट रहे थे।

कार और ट्रक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा कार के इंजन सहित परखच्चे उड़ गए। यह घटना लगभग सुबह साढ़े चार बजे की है। तेज रफ्तार से हजारीबाग की तरफ आ रही इनोवा कार ने सामने से आ रहे ट्रक को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए सभी मृतकों को स्थानीय नागरिकों की मदद से बाहर निकाला। सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।

मृतक के पास मिले मोबाइल से संपर्क करके पुविस ने उनके परिजनों को घटना के बारे में जानकारी दी। सेवानिवृत्त रेलकर्मी सत्यनारायण सिंह के छोटे बेट ने बताया कि उनके दोनों जीजा और बहनें रांची में रहते हैं। उनके बड़े जीजा मंटू सिंह भारतीय सेना में थे। वे छुट्टी लेकर अपने भांजे रौनक का मुंडन करवाने के लिए बक्सर आए हुए थे। मुंडन संस्कार खत्म होने के बाद इनोवा से पूरा परिवार घर लौट रहा था तभी यह हादसा हो गया।