नोएडा के एक इंटर कॉलेज की तीन छात्राएं सोमवार शाम से लापता

0

नोएडा के थाना दादरी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज में पढ़ने वाली तीन छात्राएं सोमवार शाम से लापता हैं। पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की तीन छात्राएं सोमवार को पढ़ने के लिए स्कूल गई थीं लेकिन स्कूल से घर नहीं लौटी।

इस संबंध में उनके परिजन ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है। डीसीपी ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं ये तीनों छात्राएं उन्हें दिखाई दे तो वे ग्रेटर नोएडा पुलिस को सूचित करें। छात्राओं के लापता होने से ग्रेटर नोएडा में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।