रुद्रपुर रोडवेज स्टेशन से लाखों के जेवरात चुराने वाले तीन अंतर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

9

रुद्रपुर। रोडवेज स्टेशन में पिछले माह विवाह समारोह के बाद घर वापस लौट रहे बस यात्री के बैग से लाखों कीमत जेवरात व अन्य सामान चोरी करने वाले तीन अंतर राज्यीय शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। जबकि चार चोर फरार हो गए। गिरफ्तारी चोरों से पचास प्रतिशत जेवरात बरामद किए। रविवार को कोतवाली में एसपी सिटी ममता वोहरा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि दिल्ली निवासी बसंत बल्लभ पांडेय ने दर्ज रपट में कहा गया था कि 29 नवम्बर को विवाह समारोह में सम्मिलित होने के उपरान्त रोडवेज की बस से रुद्रपुर से दिल्ली जाने के लिए वह रोडवेज स्टेशन आया। उसके बैग में रखे सोने के जेवरात चोरी कर लिए। उन्होंने बताया बसन्त बल्लभ की तहरीर के आधार पर 17 दिसंबर को मुकदमा दर्ज कर विवेचना एसआई संदीप शर्मा को सौंपी गई। सीओ सिटी अमित कुमार के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को निर्देशित किया गया।

एसपी सिटी ने बताया कि चोरी की घटना के खुलासे के लिए दो टीमों का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना पर देर शाम ब्लॉक रोड से तीन संदिग्धों को पकड़ा। तलाशी लेने पर यात्री के बैग से चोरी किये गये जेवरात बरामद कर लिए गए। पकड़े गए शातिर चोरों ने अपना नाम रिफाकत निवासी ग्राम हमिदाबाद थाना बिलासपुर रामपुर यूपी, दिलवर निवासी ग्राम हमिदाबाद थाना बिलासपुर रामपुर व फिदा हुसैन निवासी जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैम्प बताया। एसपी सिटी ने बताया कि अली हसन निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर, अकरम निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर, नबी अहमद निवासी थाना बिलासपुर जिला रामपुर उप्र व बाबू निवासी धाना बिलासपुर जिला रामपुर फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। टीम में कोतवाल विक्रम राठौर, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी, चौकी प्रभारी सन्दीप शर्मा, चौकी प्रभारी रम्पुरा अनिल जोशी , कांस्टेबल मुदस्सिर आजम, विकास शाह, गणेश राम व दीपक कुमार शामिल थे।